जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण सीमित की हुई बैठक

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
हरदोई में जिला अधिकारी अविनाश कुमार के साथ सांसद जयप्रकाश रावत एवं विधायकों एवं सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सवाजपुर विधानसभा विधायक ने अपने क्षेत्र में विद्युत विहीन के 40 गांवों में विद्युतीकरण, लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराने के लिए उसकी क्षमता वृद्धि, चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति उपस्थिति,  मऊ पीएचसी पर स्टाफ की नियुक्ति, क्षेत्र की तकरीबन 5 दर्जन से ज्यादा सड़कों के विशेष मरम्मत , बंडारी मोड़ से कुसुमखोर तक सड़क निर्माण कार्य करता शीघ्र पूर्ण कराने एवं सांसद जयप्रकाश ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लमकन पुल से छितरामऊ तक और पाली असमधा से सराय राघौ तक सड़क निर्माण, मनरेगा कार्यो में लंबित भुगतानो को शीघ्र निर्गत करवाने, ग्राम पंचायतों में इंटरनेट की व्यवस्था पूर्ण करवाने की आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन अधिकारियों से जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए .बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने अपने सभी जिला पंचायतों के सदस्यों के क्षेत्रों में विकास को लेकर सभी अधिकारियों से चर्चा की, बैठक में प्रमुख रुप से विधायक बालामऊ रामपाल, विधायक सांडी प्रभास कुमार, विधायक संडीला अलका अकवंशी, एमएलसी अशोक अग्रवाल ,ब्लाक प्रमुख सांडी अनिल राजपूत, ब्लाक प्रमुख भरखनी धीरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर के अलावा सभी सरकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.