जिले भर के शिक्षामित्रों ने 25 जुलाई को मनाया काला दिवस

रिपोर्ट : विनोद गिरि, रीडर टाइम्स

IMG-20190725-WA0037
बहराइच : जनपद कें समस्त शिक्षा मित्र 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द कर दिया था। इस दिन को याद करते हुए शिक्षामित्रों ने आज पूरे प्रदेश भर में काला दिवस मनाया।

IMG-20190725-WA0032

गुरुवार को जनपद बहराइच मेँ कार्यरत सभी शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर छात्रों को पूर्ण मनोयोग से प्रतिदिन की भांति पढ़ाया।

IMG-20190725-WA0033

आदर्श समायोजित शिक्षक/शि.मित्र वेल.एसो.बहराइच व प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के सामूहिक दोनो जिलाध्यक्षो ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ अनदेखी कर रही है। शिक्षामित्रों को 40000 के स्थान पर 10000 रुपये मासिक मानदेय मिल रहा है। वो भी समय पर नहीं दिया जाता।

IMG-20190725-WA0035

सरकार कोर्ट के समान कार्य समान वेतन के अनुसार शिक्षामित्रों को 38778 रुपए नहीं दे रही है। जबकि शिक्षामित्र शिक्षकों के बराबर ही कार्य करते हैं। बताया कि सरकार वह दिन भूल रही है जब 2001 में शिक्षकों की बेहद कमी थी और एक शिक्षामित्र ने दो-दो स्कूल संभाले थे। आज शिक्षामित्रों का भविष्य संकट में है।

vinod giri

लगातार 20 वर्षों की सेवा करने के बाद अब हम कहां जाएं। ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार गिरि, अजीत सिंह, आनन्द भूषण मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, महेश चौहान, मनोज मिश्रा, प्रेम चन्द्र सहित वि.खंड नवाबगंज कें समस्त शिक्षा मित्रों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।