जीभ के कैंसर के लक्षण और प्रकार

प्रारंभिक जीभ के कैंसर के लक्षण

जीभ से खून आना, लाल काले दाग होना और खाना निगलने में दिक्कत होना ये सभी जीभ के कैंसर के लक्षण हैं| जीभ का कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और इसमें रोगी का वजन भी तेजी से घटता जाता है इसलिए जीभ के कैंसर के लक्षणों की पहचान समय रहते करना बेहद जरुरी है|

क्या है जीभ का कैंसर –

जीभ का कैंसर भी मुँह के कैंसर का ही एक प्रकार है| सही समय पर इलाज ना किया जाये तो जीभ का कैंसर पूरे मुंह में फ़ैल जाता है और ओरल कैंसर का जन्म लेता है| जब यह रोग अंतिम चरण में पहुँच जाता है तो रोगी को ऑपरेशन से अपनी जीभ तक निकलवानी पड़ जाती है

जीभ का कैंसर भी दो प्रकार का होता है –
1. पहला होता है जीभ के अग्रभाग में जिसे ओरल कैंसर कहा जाता है
2. दूसरा होता है जीभ के अंदर वाले भाग में (जीभ का वह हिस्सा जो गले के अंदर है) जिसे ओरोफैरिंगल कैंसर कहते हैं

1. अत्यधिक एल्कोहल का सेवन
2. धूम्रपान करना
3. तम्बाकू का सेवन आदि

जीभ के कैंसर के लक्षण –

आइये हम आपको जीभ के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताते हैं ताकि आप इन लक्षणों की आसानी से पहचान कर सकें –

जीभ का सुन्न होना जीभ का सुन्न होना बेहद असामान्य बात है| यह तभी संभव है जब आपके भीतर कैंसर पनप रहा हो… तो अगर आपको जीभ पर सुन्नता का अनुभव हो तो तुरंत जांच कराइए|

जीभ पर दाग जीभ पर लाल और काले रंग के दाग पड़ने लगते हैं| ऐसे दागों को नजरंदाज ना करें खासकर कि जब यह दाग केवल जीभ पर ही हों शरीर के अन्य किसी हिस्से में नहीं|

जीभ पर दाने जीभ पर छोटे छोटे लाल रंग के दाने पड़ रहे हों और कई दवाइयों के इस्तेमाल से भी ये ठीक ना हों तो कैंसर होने की सम्भावना बढ़ जाती है|

खाना निगलने में परेशानी  रोगी को खाना निगलने, यहाँ तक कि पानी पिने में भी दिक्कत होती है| अगर आपके साथ ऐसा है डॉक्टर से संपर्क जरूर करें|

तेजी से वजन कम होना इस कैंसर में भी अन्य कैंसरों की तरह रोगी का वजन तेजी से घटता जाता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटती जाती है| आपको इस तरह का अनुभव हो तो जांच अवश्य करा लें|

जीभ पर छाले वैसे तो कई बार जीभ पर सामान्य रूप से भी छाले निकल आते हैं और यह छाले जल्दी ही ठीक भी हो जाते हैं लेकिन अगर जीभ के छाले दवाइयों के इस्तेमाल के बाद भी ठीक ना हों तो यह कैंसर की निशानी है|

कान में दर्द  जीभ में दर्द के साथ ही रोगी को कान में भी दर्द महसूस होता है| वैसे यह लक्षण बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन फिर भी सचेत रहने की आवश्यकता है|

जीभ से खून आना बिना वजह जीभ से खून आता हो और बुरी तरह जलन महसूस होती हो तो कैंसर स्पेशलिस्ट से संपर्क करें क्यूंकि यह कैंसर पूरे मुंह में फ़ैल जाये तो जानलेवा होता है|

गले में खराश वैसे गले में खराश कई अन्य कारणों से भी हो सकती है लेकिन लगातार गले में खराश रहना भी कैंसर की ओर इशारा करता है तो अगर आपको लगातार खराश रहती हो तो जांच जरूर कराइये|

बोलने में दिक्कत जीभ शब्दों के उच्चारण में हमारी मदद करती है| जीभ के कैंसर के रोगी का मुंह भी पूरी तरह से नहीं खुल पाता और रोगी को बोलने में दिक्कत का सामना करना होता है|

यह सभी जीभ के कैंसर के शुरूआती लक्षण हैं| जीभ के कैंसर का समय रहते उपचार ना किया जाए तो यह मसूड़ों, गाल और जबड़े तक फ़ैल जाता है| इस कैंसर के इलाज के लिए डॉक्टर सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी का इस्तेमाल करते हैं|