जीवन की सुरक्षा के लिए घर परिवार के सभी लोग कराएं टीकाकरण

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद/ हरदोई/ सी एच सी द्वारा शिव सत्संग मण्डल, कार्यालय मोहल्ला चौक में आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर में शिव सत्संग मण्डल के केन्द्रीय संयोजक अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीनेशन घर परिवार के सभी लोग कराएं। बताया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल शुरू हुए कोरोना प्रकोप में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने बड़ी सूझ बूझ से , कर्मठता से सबको सुरक्षित रखने के प्रयास किये।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सारे लोग वैक्सीनेशन करा लें।किसी प्रकार के भ्रम में न पड़ें। कहा कि कोविड वैक्सीन लगावाएं व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों की बदौलत मेडिकल सुविधाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।ऑक्सीजन की कमी को समय रहते दूर कर दिया गया।

बताया कि कोविड वैक्सीनेशन मेंं लोगों की हर प्रकार की शंकाओं व समस्याओं को दूर करने का प्रयास सी एच सी की ओर से आयोजित कैम्पोंं में किया जा रहा है। वैक्सीनेशन की शुरुआत नीलम देवी को कोविड वैक्सीन का टीका लगाकर की गई। सी एच सी के अधीक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित के निर्देशन में आयोजित हुए कोविड टीकाकरण शिविर में बी एच डब्लू प्रियंका गंगवार , संविलियन विद्यालय चन्दूपुर खैरायी के सहायक अध्यापक संदीप सिंह रावत , योग प्रशिक्षक सत्यम सक्सेना एवं नीरज राजपूत ने सराहनीय योगदान किया।