ज्यादा लंबी चढ़ाई से केदारनाथ धाम के भक्तो को मिलेगी मुक्ति

baba kedarnath

उत्तराखंड : बाबा केदारनाथ के भक्तो के लिए एक ख़ुशी की खबर आ रही है . मंदिर तक पहुंचने के लिए रुद्रा प्वाइंट से संगम तक दो किमी आरसीसी मार्ग का निर्माण किया जाएगा . डीडीएमए-लोनिवि गुप्तकाशी डिवीजन ने इसके टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं . जून 2013 की आपदा के बाद गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की दूरी 14 से बढ़कर 16 से 17 किसी तक बढ़ गयी थी . डेढ़ किमी आरसीसी मार्ग का निर्माण सवा दो करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा . यात्रा को सुलभ और सरल बनाने के लिए काम किया जा रहा है .

इसमें सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगेगी . इस रास्ते पर बैटरी चालित वाहन गोल्फ कार्ट, एटीवी व ई-रिक्शा भी चल सकेगा . अधिकारियों के अनुसार 1 हफ्ते में आरसीसी का कार्य रुद्रा प्वाइंट से शुरू हो जायेगा और यह डेढ़ किमी रास्ता सितंबर आखिरी तक तैयार हो जायेगा . हेलीपैड से संगम तक रास्ते के विस्तार की योजना पर भी काम हो रहा है . इस योजना के अनुसार ड्रोम से गोल चबूतरे तक लगभग 80 मीटर स्पान के पुल का निर्माण भी किया जायेगा . इस पुल के बनने से यात्री मंदाकिनी नदी किनारे निर्मित व सरस्वती नदी पर किनारे बन रहे आस्था पथ के सहारे मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे .