झीलों की नगरी में होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल

 

 

संवाददाता जयपुर हर्षवर्धन शर्मा

उदयपुर, भारत के सबसे बड़े संगीत महोत्सव में से एक “उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल” का आयोजन “झीलों की नगरी”में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक होगा। इस आयोजन में फ्रास स्विटजरलैंड कुर्दिस्तान ईरान लेबनान पुर्तगाल और भारत सहित कुल 13 देशों के कुल डेढ़ सौ से अधिक कलाकार इस आयोजन में भाग लेंगे। इस आयोजन का विषय “वी आर द वर्ल्ड” “यूनिटी इन डायवर्सिटी” रहेगा। जिसके तहत योजनाबद्ध प्रदर्शन और कलाकारों से बातचीत करने के अवसर के साथ देश दुनिया की संगीत की झलक देखने को मिलेगी। सहर इंडिया के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने बताया कि समारोह में तीन केंद्र पर रागों के हिसाब से सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगे।इसमें झील किनारे गूंजने वाली रोमानी संगीत प्रस्तुतियों के अलावा सांध्य कालीन मंच पर जोशीले संगीत का आयोजन होगा।