तमंचा लगाकर खनन माफिया ने पत्रकार को दी धमकी , मुकदमा दर्ज

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद,हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार संदीप कुमार को खनन माफिया ने जातिसूचक गालियां देते हुए दी जान से मारने की धमकी। मिट्टी खनन माफिया मंगलवार को रेभा मुरादपुर में मिट्टी का खनन कर रहा था,जैसे ही पत्रकार बहां से गुजरा कि खनन माफिया ने रोंक लिया, जातिसूचक गालियां देते हुए तमंचा लगा दिया एवं जान से मारने की धमकी दी। बहीं पत्रकार खनन माफिया से किसी तरह बचकर थाने पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत कराया। संदीप कुमार सत्यबन्धु भारत हिंदी दैनिक समाचार पत्र के हरदोई से ब्यूरो चीफ है और अखबार व अन्य सोशल साइटों के माध्यम से लगातार माफियाओं द्वारा अवैध गतिविधियों एवं जनसमस्यात्मक मुद्दों पर खबरें प्रकाशित करते रहते हैं।

सन्दीप कुमार ने बताया कि वह कवरेज पर निकले थे। खनन माफिया अमित पांडेय ग्राम रेभा मुरादपुर में जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्राली लगाकर अवैध मिट्टी खनन करा रहे थे। सोशल साइट पर खबर प्रकाशित करने से भड़के खनन माफिया अमित पांडे अपने 05 साथियों के साथ पत्रकार को रोंककर अभद्रता की और कनपटी पर तमंचा लगाकर जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तेरी इतनी औकात कि मेरी खबर चलाएगा ,अगर तूने मिट्टी खनन रुकवाने की कोशिश की तो तुझे जान से मार देंगे। किसी तरह पत्रकार जान बचाकर वहां से चुपचाप चला आया पत्रकार ने घटना की जानकारी एसपी हरदोई व सीओ शाहाबाद व हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष को देते हुए थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने उक्त खनन माफिया पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बहीं प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद ने बताया कि क्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार खनन माफिया पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।