थाने से पीड़ित महिला को भगाया कवरेज करने पर पत्रकार से बुदसुलुकी

 

सुरेंद्र  मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत के बडौत थाने में आपसी विवाद की रिपोर्ट लिखाने आई महिला ने हंगामा किया। महिला का आरोप है कि थाने में तैनात एक सिपाही ने उसकी रिपोर्ट नही लिखी और थाने से भाग जैसा शब्द प्रयोग किया।सिपाही द्वारा बदसुलूकी करने से महिला बिफर गई और थाने में हंगामा करते हुए कप्तान से शिकायत करने की बात कही।वही जब हंगामे की कवरेज करने पत्रकार थाने पहुँचा तो एलआईयू दरोगा ने उसे कवरेज करने से रोका और थाने से भागने की धमकी देकर बुरा भला कहा। कमाल देखिए एक तरफ तो पीड़ित महिला से बदसुलूकी और उसके बाद पत्रकार को थाने से भागने की धमकी।

 

महिला बडौत कोतवाली क्षेत्र के बडौली गांव की रहने वाली है जो थाने में भाई और ससुरालियों के साथ हुए विवाद की शिकायत करने पहुँची थी।लेकिन सिपाही ने उसके साथ बदसुलूकी करते हुए रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और कहा कि थाने से भाग जाओ। जिससे गुस्साई महिला ने जमकर हंगामा काटा और पूरे मामले की एसपी से शिकायत करने की बात कही। थाने में हंगामें होता देख पत्रकार उसको कवर करने लगा। तभी थाने मेंए मौजूद एल आईयू दरोगा ललित ने पत्रकार से बदसुलूकी की। अब बागपत पुलिस की अकड़ देखिए। पीड़ित की रिपोर्ट भी नही लिखी जाएगी और अगर कोई पत्रकार उसकी कवरेज करेगा तो उसको भी थाने से भगाया जाएगा।अब मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में डाला जा चुका है। देखना होगा के मामले में क्या कार्येवाही कि जाएगी।