दबंग पूर्व प्रधान के आगे हुकूमत नतमस्तक

 

संवाददाता सतीश बाजपेई

 रीडर टाइम्स

उन्नाव : माखी थाना क्षेत्र के ग्राम पावा मे पीड़िता न्याय के लिए थाना चौकी के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही मामला माखी की चौकी पावा क्षेत्र का है जहां पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी पुत्री घर में दीपक जलाने गई थी वही अनिल पुत्र संतु निवासी ग्राम जसुवापुर पहले से ही घात लगाए बैठा था जब पीड़ित की पुत्री दीपक जलाने के लिए घर में घुसी तो अनिल उपरोक्त ने उसका हाथ पकड़ लिया और बदसलूकी करने लगा जब पीड़ित की पुत्री चिल्लाई तो पीड़ित की सास व पीड़ित और उसका पति दौड़कर आया तो उनको देखकर अनिल उपरोक्त गाली देते हुए छत के ऊपर से भागकर निकल गया जब इसकी शिकायत पीड़ित ने अनिल उपरोक्त के परिजनों से की तो पर परिजनों में सोने ,सुनील पुत्रगण संतु व संतु पुत्र नंदी ने उल्टा पीड़ित को ही गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दी कहा कि अगर कहीं शिकायत किया तो जान से मरवा दूंगा और जब पीड़ित शिकायत करने घर से निकली तो उपरोक्त लोगों ने गाँव के बाहर गाडा लगवा दिया जिससे पीड़ित चौकी नहीं पहुंच पाई ऑनलाइन प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रेषित की जिसकी जांच चौकी पर आई तो दो कांस्टेबल गांव गए अनिल उपरोक्त को पकड़ा और उसके बाद पूर्व प्रधान संदीप यादव मौके पर पहुंच गया और उन दोनों लोगों को समझा-बुझाकर भेज दिया कहा आप चौकी पर जाओ हम इनको लिवा कर अभी आते हैं लेकिन पीड़ित की आज तक न तो रिपोर्ट लिखी गई और ना ही पीडित की पुत्री का मेडिकल ही कराया गया । जब इस घटना में अपर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल दक्षिणी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित को थाने भेजो प्रभारी निरीक्षक से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया वही अब देखना यह होगा क्या कोई कार्यवाही होती है या फिर दबंग पूर्व प्रधान के आगे पुलिस महकमा नतमस्तक हो जाएगा ।