दुनिया के अजीब देश व देश के अजीब कानून

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

किसी भी देश को चलाने के लिए सही व सुचारु व्यवस्था का होना बहुत जरुरी होता हैं। और कानून व्यवस्था न हो तो व्यवस्थाओ का बिगड़ना स्वाभाविक हैं। और हर देश व देश की स्थान के कानून अलग होते हैं। पर क्या कभी यह बात सोची गयी हैं। की समाज की परिस्थियों को ख़त्म करने के लिए कानून ही परेशानियों की वजह बन जाए तो क्या होगा ? और दुनिया में कई ऐसे देश हैं। जिनकी कानून व्यवस्था बहुत अलग – अजीब हैं। बताते चले की , ऐसे अजीब – अजीब बहुत से कानून हैं जिसकी जानकारी हर किसी व्यक्ति का दिमाक घूम जाता हैं।

कुछ अजीब कानून

रेडियो पर गाने सुनाने के जरुरी कानून ।
संसद मौत गैर क़ानूनी ।
टॉयलेट में फ्लश करना गैरकानूनी ।
इटली के मिलान शहर में हर हर व्यक्ति का हर समय मुस्कुराना जरुरी ।
ईरान में बेटी से शादी ।
नीले कलर की जींस पर प्रतिबंध।