देखते ही देखते मात्र 12 सेकेंड में नोएडा का ट्विन टावर एक बटन दबाकर कर दिया गया ध्वस्त

संवाददाता धनंजय अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
आखिरकार, नोएडा का ट्विन टावर एक बटन दबाकर ही ध्वस्त कर दिया गया. देखते ही देखते मात्र 12 सेकेंड में कुतुबमिनार से सात-आठ मीटर ऊंची इमारत को मलबे के ढेर में बदल दिया गया. इसी के साथ भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए सुपरटेक ट्विन टावर्स को इतिहास में दर्ज कर दिया.भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर रविवार दोपहर 2:30 बजे चंद सेकेंड में जमींदोज हो गया. पहली बार अदालत के आदेश पर इतनी बड़ी इमारतों को गिराया गया. इसके लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़ी गई. आखिरकार जीत आम आदमी की हुई जिसने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाकर भ्रष्ट तंत्र को घुटनों पर ला दिया.ट्विन टावर मात्र आठ सेकेंड में ब्लास्ट के साथ धाराशायी हो गए. चारों तरफ दूर तक धूल का गुबार उठा हुआ है. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. इंडिया में पहली बार इस तरह से इमारत को ध्वस्त होते देखने के लिए नोएडा ट्विन टावर के पास लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. सभी इस नजारे को देखने के लिए आए हुए हैं.