दौसा मे वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,कोरोना का लिया गया सैम्पल

राह चलते एक जने की मौत से फैली सनसनी,पुलिस पर था डंडा मारने का आरोप,सीसीटीवी फुटेज से लगा सच्चाई का पता

रिपोर्ट :- संवाददाता(नारायण निराला)
दौसा :- दौसा जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में एक वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।जांच मे मिली जानकारी के अनुसार बरकत स्टेच्यू के समीप राह चलते एक जने की मौत हो गई थी ।हादसे के बाद परिजनों व कई अन्य लोगों ने पुलिस पर डंडे से पीट पीट कर मारने का आरोप लगाया और मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए ।बाद में पुलिस ने जब घटनास्थल के फुटेज लगाए तब जाकर लोग शांत हुए ।

जानकारी के अनुसार नागौरी पुलिया निवासी हुसैन खान आटा लेकर आ रहा था उसी दौरान बरकत स्टेच्यू के समीप अचानक गश खाकर गिर गया ।सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा अस्पताल में ले जाया गया जिसे चिकित्सको ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया ।इस बीच किसी ने लोगों के बीच यह अफवाह फैला दी थी कि बुजुर्ग को पुलिस ने डंडे मारे इससे उसकी मौत हो गई है ।इस पर कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम मीना ने लोगों को बुलाकर सीसीटीवी फुटेज दिखाए तब जाकर मामला शांत हुआ ।पुलिस ने बताया कि मृतक जिस मौहल्ले में रहता है उस इलाके से कोरोना के पांच केस पॉजिटिव आ चुके है ।इस कारण चिकित्सा विभाग ने शव से कोरोना वायरस के जांच के लिए सैम्पल ले लिए है व शव को स्थिति स्पष्ट होंने तक जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है |