धनुष यज्ञ की लीला का रामलीला कलाकारों ने कुशलतापूर्वक किया प्रदर्शन

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद , हरदोई / ब्राह्मण बाहुल्य मोहल्ला पठकाना के रामलीला मेले में एक बार फिर भरी सभा में डंके की चोट पर दो बाहुबली ब्राह्मणों को लज्जित होना पड़ा। ऐतिहासिक रामलीला में बीती रात त्रैलोक्य विजेता रावण और प्रलयंकारी परशुराम को भरी सभा में सीता स्वयंवर के बीच लज्जित होना पड़ा। यहां रामलीला मेला पठकाना में वृंदावन की पार्टी द्वारा धनुष यज्ञ लीला का सुंदर मनमोहक मंचन किया गया। जिसे देख दर्शकगण भावविभोर हो गए। मंच पर निर्मित जनकपुरी की सभा मध्य उपस्थित एक से बड़े एक दिग्गज राजा महाराजा धनुष उठाने के लिए बढ़े किन्तु कोई सफल नहीं हुआ। अहंकारी रावण बढ़ा और काफी जोर आजमाइश के बाद भी जब वह धनुष को हिला तक नहीं सका तो भरी सभा से लज्जित होकर लौट गया। तभी हतोत्साहित राजा जनक सहित जनकपुरी की प्रजा की ओर निहार कर और मुनि विश्वामित्र की आज्ञा पाकर राम आगे बढ़े और शिव धनुष को प्रणाम कर उसे उठा लिया, उन्होंने जैसे ही धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाई की वह टूट गया। शिव धनुष के टूटते ही महान शिव भक्त भगवान परशुराम प्रकट हुए , उनके वेग से धरती हिलने लगी, आसमान कांप उठा, राजा गण भयभीत होकर खिसक गए, टूटे हुए धनुष के कारण अत्यंत क्रोधातुर परशुराम का लक्ष्मण से तीक्ष्ण संवाद हुआ किन्तु राम की वाकपटुता के कारण जहाँ भगवान परशुराम शान्त चित्त हो गए वहीं सीता विवाहोत्सव सकुशल सम्पन्न हुआ। रामलीला में काफी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए मेला अध्यक्ष संजय मिश्रा, महामंत्री मधुप मिश्रा, मन्त्री ऋषि मिश्रा, आशीष मोहन तिवारी राजू, और पुष्पेन्द्र मिश्रा सहित समिति एवं अन्य सहयोगी रामभक्तों की रह रह कर सराहना हो रही है। उपरोक्त जानकारी मेला मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित द्वारा प्राप्त हुई है।