धोखे से दिया गया दो सगे भाइयों को जहर नहीं हो रही सुनवाई

 

संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
रामपुर कला सीतापुर आपको बताते चलें की 21/06/21 कि घटना है विपक्षी अनोखे पुत्र तुलसी उम्र 40 वर्ष ग्राम अमझ ला थाना रामपुर कला जिला सीतापुर के निवासी हैं इनकी दुकान अमझ ला चौराहे पर साग सब्जी की है और हमारी भी दुकान इन्हीं के बगल में है साथ में दुकान होने की वजह से अंदर अंदर नोखे जलन रखने लगा दिनाँक 21/06/21 समय करीब रात 8:00 बजे विपक्षी नोखे ने प्रार्थी के बेटे सूरज लव कुश को बहला-फुसलाकर ठंडा पीने के लिए राजी कर लिया और ठंडे में जहर हमारे दोनों लड़कों को पिला दिया ।

लड़के जब घर गए तब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और गला सूखने लगा शरीर बैठने लगा तब लड़कों ने बताया कि हमने और नोखे ने ठंडा पिया था इसी के बाद से हमारी तबीयत खराब हो रही है जब डॉक्टर को दिखाया गया तो मालूम हुआ कि जहर दिया गया है प्रार्थी राम प्रसाद अपने लड़कों को लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए निकला तो रास्ते में बड़ा लड़का सूरज पुत्र रामप्रसाद उम्र 18 वर्ष ने दम तोड़ दिया बल्कि दूसरा लड़का लव कुश को 13 दिनों तक मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया जिससे उसकी जान बच गई।

 

प्रार्थी ने जिसकी सूचना थाना रामपुर कला को दी परंतु रामपुर कला प्रभारी निरीक्षक के द्वारा धन उगाही कर मामले को रफा-दफा कर दे प्रार्थी के साथ में घोर अन्याय किया गया प्रार्थी चाहता है की विपक्षी नोखे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करें जिससे प्रार्थी को न्याय मिल सके। जहां पर योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है वहीं पर पुलिस का ढीला रवैया अपराधियों को शरण दे रहा हैं अब देखना यह है कि प्रार्थी को न्याय मिल पाता है कि नहीं।