नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाए हुनर

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्ससंडीला : संडीला कस्बे के मीराबाई सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुए विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले में नन्हें वैज्ञानिकों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पुत्र संजय अग्रवाल व एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया।

एसडीम ने जल संरक्षण, वायु, ध्वनि, मृदा व रेडियोधर्मी प्रदूषण, हाइड्रोलिक जेसीबी, वाटर अलार्म सहित विभिन्न प्रकार के मॉडलों का अवलोकन किया। एसडीएम ने इस दौरान छात्रों से विज्ञान संबंधी प्रश्न भी पूछे। बच्चों का हुनर देख एसडीएम ने उनकी सराहना की।

एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञान का ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। इस मौके पर डॉ विभा सिंह, प्रबंधक रेनू मोगिया, अध्यक्ष चंद्र मोहन आहूजा, प्रधानाचार्य सतीश कुमार मिश्र सहित गणमान्य मौजूद रहे।