‘नर्सिंग डे पर भाजपा कोविड19 ज़िला संयोजक मधु शर्मा ने किया नर्सिंग कर्मियों सहित अन्य का सम्मान,

संवाददाता विशाल शर्मा

रीडर टाइम्स

भीलवाड़ा : प्रदेश के भीलवाड़ा शहर में कोरोना महामारी के कारण लगे महा लॉकडाउन के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशन में भाजपा Covid19 ज़िला संयोजक मधु शर्मा ने मंगलवार को बिलिया क्षेत्र के कुछ मध्यमवर्गीय ज़रूरतमंद परिवार के रसद/भोजन आदि समाप्त होने के चलते 200 पैकेट भोजन,17 किट ,रसद सामग्री 140 मास्क सहित गर्भवतियों को फल आदि वितरित किए। इसके अलावा प्रतिदिन की तरह पशुओं का चारा, पक्षियों के लिए दाना पानी, और कुत्तों के लिए रोटी की व्यवस्था भी की |जो कि लॉकडाउन के दूसरे ही दिन से ही जारी है|

नर्सिंग डे पर हुआ इनका सम्मान

नर्सिंग डे पर एमजी हास्पिटल में भाजपा Covid19 ज़िला संयोजक मती शर्मा व उनकी टीम ने संपत्ति कुमावत,राजकुमार शर्मा,रमेश शर्मा, प्रह्लाद गोराणा, शंकर नकवाल का विशेष रूप से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।इसी तरह भाजपा कोविड19 की टीम ने गायत्री आश्रम चौराहा पर पुलिसकर्मीयो में राजेश कुमार , राजू देवी, राजमल , शशिकांत , विशाल आदि का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।चंद दिनों पूर्व ही एक गर्भवती वंचित महिला मंजू कंवर को भोजन आदि उपलब्ध करवाया था, उसे पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है।भाजपा कोविड की संयोजिका शर्मा ने बताया कि मंजू ने फ़ोन कर के सूचना दी है कि जिस पर मैंने हॉस्पिटल जाकर उससे भेंट की। बच्चे को देख कर मन प्रसन्न हुआ। उसके वर्तमान संकटों को सुना, उसे ओर भी मदद का भरोसा दिलाया ।