नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत किसान की बेटी बनी कोरोना योद्धा,

संवाददाता  विशाल शर्मा

रीडर टाइम्स

भीलवाड़ा , वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने में कोरोना योद्धा अपना लगातार योगदान दे रहे है। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है अजमेर के ग्राम बालापुरा(मेहरू कला) की साधारण किसान परिवार में जन्मी भंवर कुमावत की पुत्री सम्पति कुमावत ने जो कि भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ़ के पद पर कार्यरत है । सम्पति कुमावत भीलवाड़ा वह स्थान जो कि राजस्थान में कोरोना का हॉट स्पॉट रहा है वहां बिना अपनी परिवार की परवाह किये बिना विगत एक माह से रात दिन एक कर भीलवाड़ा सहित देश को कोरोना से बचाने  का संकल्प लेकर अपना कार्य बखूबी से कर रही है ।बचपन से ही संघर्ष कर विकट परिस्थितियों में पली पढ़ी ओर उसका देश सेवा का जज्बा आज पूरा होने को जा रहा है ।वही सम्पति ने इस सेवा का श्रेय अपने परिजनों सहित सभी मित्रो को दिया है।