नहरो मे पानी ना आने से किसान परेशान 

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय ,रीडर टाइम्स

kishan

बाराबंकी : बाराबंकी देंवा बड़ी नहर ना आने की वजह से उस नहर से जुड़ी हुई मायनरो मे पानी न आने की वजह से किसानो को गेँहू की बुआई बाधित हो रही है। किसान अपने पास से पैसा लगाकर गेँहू की बुआई कर रहे है। ऐसे मे किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं । इधर किसान का धान भी औने -पौने दामो में खरीदा जा रहा है व पानी की भी तंगी है।

 

बैड एंट्री मे जाने वाला अधिशासी सिंचाई अभियंता से पूँछने पर उसने कहा कि – क्या गेँहू की बुआई शुरू हो गई है । फर्जी शिल्टो की सफाई दिखाकर करोड़ो रूपये डकार रहे है । गरीबो को खेतो के लिए पानी नहीं नसीब हो रहा है। सरकार किसानो का शोषण रोकने मे नाकाम है । अपने अधिकारियो पर नकेल नहीं डाल पा रही है।

 

बाराबंकी सिंचाई एक्सीयन अपने  सरकारी आवास पर ना रहकर अपने प्रत्येक कार्य दिवस मे लखनऊ से दो बजे आते है। इनके दो बजे आने की पुष्टि कही से भी की जा सकती है ।