पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना का शुभारंभ

संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लहरपुर सीतापुर/ पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत विकासखंड लहरपुर की न्याय पंचायत लच्छन नगर में लच्छननगर व न्याय पंचायत निबौरी के नवनिर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक विकास  अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

जिसमें वर्चुअल के माध्यम से ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों व प्रधानों के अधिकारों के बारे में बताया गया जिसमे लच्छन नगर के प्रधान विवेक शुक्ला , मूड़ीखेरा से आयशा , रायपुरगंज से प्रेम कुमार, गनेशपुर से मो0 सिद्दीक, खानपुर मोहद्दीनपुर से अनीता देवी , खानपुर सादात से निसार जहां , सुल्तानपुर हरिप्रसाद से सुमन , अनियाकलां से सुमन देवी, फरीदपुर कुटी से राजकुमारी, निबौरी से तीरथ राज, बिलरिया से राम किशोर रावल अदेसर से रामपाल, जगमालपुर से इंद्र बली , अकैचनपुर बरेली से अमित कुमार , बहेरवा से मोहनलाल आदि शामिल रहे तथा ग्राम पंचायत अधिकारी में वंदना भारती विष्णु गुप्ता जाहिद उपस्थित रहे। गौरतलब है कि ग्राम सभा कुलताजपुर के प्रधान गोपी , मकनपुर के शुभम श्रीवास्तव , ताहपुर के जितेंद्र गोस्वामी , व बरेती जलालपुर की कामिनी देवी सहित ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र वर्मा, मनोज कुमार चतुर्वेदी, हिमांशु दीक्षित, विपिन अग्निहोत्री अनुपस्थित रहे।