पांच राज्यों में चुनाव तिथियों की हुई घोषणा

अमित पांडेय
रीडर टाइम्स न्यूज़
1- 7 चरणों में चुनाव होंगे संपन्न , चुनाव अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू
2- चुनावों का पहला चरण 10 फरवरी को शुरू होकर सातवां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा
3- 10 मार्च को मतगणना शुरु की जाएगी
यूपी में पहला चरण 10 फरवरी –
👉 दूसरा चरण 14 फरवरी
👉 तीसरा चरण 20 फरवरी
👉 चौथा चरण 23 फरवरी
👉 पांचवा चरण 27 फरवरी
👉 छठा चरण 3 मार्च
👉 सातवां चरण 7 मार्च

लखनऊ : इंतजार की घड़ियां आज समाप्त हो गई जब चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। इन आम चुनावों में देश के पांच प्रमुख राज्यों में चुनावों का महासंग्राम होगा । इस बार का चुनाव कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है या यूं कहें कि 2024 में देश में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल इन्हीं चुनावों में खेला जाने वाला है। चुनावों की तिथियों की घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन जैसे घातक वैरिएंट के साथ तबाही मचाने को तैयार दिख रही है । संक्रमण की गति रोजाना नए आंकड़े बना रही है ऐसे में चुनाव आयोग ने कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी गाइड लाइनों के पालन के साथ चुनाव कराने की बात कही है और कोविड अनुरूप व्यवहार के तहत चुनाव कराने की बात कही है इसको दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार पोलिंग बूथों की संख्या में 16% की बढ़ोतरी भी की है। जिसमें एक पोलिंग स्टेशन पर ज्यादा भीड़ भाड़ एकत्र ना हो पाए।

इन पांच राज्यों के चुनावों में उत्तर प्रदेश को विशेष भूमिका में देखा जा रहा है क्योंकि चुनाव के 7 चरणों में पहले चरण से सातवें चरण तक देश में इकलौते राज्य उत्तर प्रदेश को चुनाव की सभी चरणों में शामिल किया गया है।”