पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को, भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की और बेटी मरियम को 7 साल की सजा

1567556-maryamnawazsharifbbc-1511540150-929-640x480

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है| इसके साथ ही उनकी बेटी मरियम नवाज को भी 7 साल की सजा हुई है| पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर है पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को यह सजा लंदन के एवियन फील्ड में 4 फ्लैट के मामले में मिली है| नवाज शरीफ और उनकी बेटी इस समय लंदन में ही हैं| पाकिस्तान की एकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी को यह सजा सुनाई है|

अदालत के 100 पन्ने के फैसले में नवाज शरीफ पर 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है| वहीं नवाज की बेटी मरियम पर 26 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. फैसले में शरीफ के दामाद कैप्टन (अवकाशप्राप्त) सफदर को एक साल की सजा सुनाई गई है| ये फैसला पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में अाया है| ये फैसला पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों से कुछ सप्ताह पहले सुनाया गया है| नवाज की बेटी मरियम पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहीं है| जाहिर है कि कोर्ट के इस फैसले से पाकिस्तान के सियासी संग्राम पर असर पड़ेगा| लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में चार बार स्थगित करने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया. अभी 68 वर्षीय शरीफ लंदन में हैं जहां उनकी पत्नी कुलसूम नवाज के गले के कैंसर का इलाज चल रहा है| जवाबदेही कोर्ट के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने बंद कमरे में फैसला सुनाया|

Nawaz-and-Maryam-640x478

बता दें कि शरीफ और उनके तीन बच्चों के खिलाफ जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार के चार मामले चल रहे हैं| पनामा पेपर मामले में पिछले साल उच्चतम न्यायालय के फैसला सुनाने के बाद नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने जवाबदेही अदालत में मामला दायर किया था| पनामा पेपर्स मामले में न्यायालय के फैसले के बाद शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिये अयोग्य हो गए थे| लंदन की एवेनफील्ड संपत्तियों पर सुनवाई कर रही जवाबदेही अदालत ने तीन जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और कहा था कि छह जून को फैसला सुनाया जाएगा|

लंदन में खरीदी थीं प्रॉपर्टी
पनामा मामले की जांच कर रही 6 मेंबर्स वाली जेआईटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी थी| रिपोर्ट में कहा गया था कि 1990 में पीएम के तौर पर अपने दूसरे टेन्योर में शरीफ की फैमिली ने लंदन में प्रॉपर्टीज खरीदी थीं| रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीफ और उनके बच्चों की लाइफस्टाइल उनकी आय के स्रोत से कहीं ज्यादा थी| शरीफ ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जेआईटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था|

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार दिए जाने के बाद नवाज तीसरी बार पीएम पद से हटाए गए थे। वह पनामा मामले में सिर्फ इसलिए अयोग्य करार दिए गए क्योंकि वह अपने परिवार और अपनी लंदन स्थित संपत्ति का स्रोत नहीं बता पाएं थे। बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे। ऐसे में जेल की सजा मिलने से नवाज की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को बड़ा झटका लगा है। फैसले के बाद यह भी साफ हो गया है कि मरियम अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।