पाकिस्तान चुनाव:- नवाज़ शरीफ के बाद अब, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जरदारी और उनकी बहन भगोड़े घोसित

Pakistan-election-2018-991159

पाकिस्तान :- पाकिस्तान चुनाव में कई अजीबो-गरीब किस्से और कहानियां सामने आ रही हैं, एक ऐसी ही कहानी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से आ रही है, पाक चुनाव से पहले बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (पीपीपी) को एक तगड़ा झटका लगा है, जिसमें पाक चुनाव में खड़े हुए एक निर्दलीय उम्मीदवार ने आत्महत्या कर ली है, इस उम्मीदवार ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण भी बहुत ही विचित्र है, दरअसल फैसलाबाद से नेशनल और प्रांतीय दोनों असेम्बली का चुनाव लड़ रहे मिर्जा मुहम्मद मुगल ने इस कारण सुसाइड कर लिया क्योंकि उनके बेटे-बहू ने चुनाव में उनका विरोध किया था |

 

 

पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो के पिता और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) ने भगोड़ा घोषित किया है, जरदारी के अलावा उनकी बहन फरयाल तालपुर को भी एफआईए ने भगोड़ा घोषित किया है, जरदारी पर 35 अरब रूपए का घपला करने का आरोप है, उन पर आरोप है कि उन्होंने 35 अरब रूपयों की संदिग्ध लेन-देन की और उसके लिए कुछ विशेष खातों का इस्तेमाल किया |

 

zardari2
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बाद अब पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर सहित 20 संदिग्धों को 35 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में भगोड़ा करार दिया है | पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक एफआईए ने जरदारी के सहयोगी और जानेमाने बैंकर हुसैन लवाई और अन्य संदिग्धों को अदालत में पेश किया।

 

 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सह अध्यक्ष और जरदारी की बहन फरयाल तलपुर, एक निजी बैंक के अध्यक्ष और अन्य 18 लोगों को भगोड़ा घोषित किया गया है। इन लोगों के खिलाफ चालान काटा गया है।

 

Pakistan election_AP_940_2

लवाई पर आरोप है कि उन्होंने समिट बैंक, सिंध बैंक और यूनाइटेड बैंक लिमिटेड 29 फर्जी खाते खुलवाने में मदद की। पुलिस की दर्ज शिकायत में कहा गया है कि अरबों रुपये फर्जी खाते में जमा किए गए। इस रकम को बाद में जरदारी और उनकी बहन की कंपनी जरदारी ग्रुप तक पहुंचाया गया।

 

 

पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से पहले हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 और उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल की सजा सुनाई थी | नवाज शरीफ और उनकी बेटी फिलहाल को रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल में रखा गया है |