पालीथीन पाबंदी पर असर दिखना शुरू 

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय , रीडर टाइम्स

politheen

बाराबंकी :  जिलाधिकारी के आदेशानुसार विकास भवन मे जगह- जगह चस्पा करा दिया गया है कि पालीथीन लाना वर्जित है . एक पड़ताल के अनुसार शहरी क्षेत्र मे आम जनता ने भी पालीथीन का बष्हिकार करना शुरू कर दिया है . हमारे जिला प्रशासन की तरफ से भी पालीथीन रखने वालो के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है . विगत मई माह मे रीडर टाइम्स ने छापा था कि पालीथीन से गंदगी बढ़ रही है . पालीथीन से गंदगी क्यो बढंती है ? क्योकि इनको लोग डिस्पोजल होने के बाद कूड़े मे फेंक देते है . कूड़ा उठाने वाले जहाँ ले जाकर डालते है. उस जगह की जमीन उपजाऊ नही रह जाती है . अगर नदियो मे डालते है तो हमारी नदियां भी गंदी होती है. क्योकि इस तरह से इन्हे फेंकने से इनके गलने की कोई सम्भावना नंही रहती है . सरकार को चाहिए जिन बिंदूओ पर पालीथीन की पाबंदी नही लगाई गई है उन पर भी लगा दे .