पिछले सप्ताह में कोरोना मामले में वृद्धि , रिकवरी में आई गिरावट

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

“कल रविवार के दिन प्रदेश में कोरोना काल के120 दिन पुरे हो गए। बीते सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़। और रिकवरी में कमी भी आई हैं। ये कोरोना संक्रमण का काल प्रदेश में पहली बार 15 मार्च को आया था। जो की अभी तक अंत इसका अंत होने का कोई मार्ग नहीं दिख रखा हैं। और जानकारी के अनुसार 23 जून को प्रदेश में 123 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। और प्रतिदिन लगभग 100 के नीचे ही मामले निकलते ही रहे।”

11 जुलाई को कोरोना काल के 17 सप्ताह पुरे हो गए

और रिकवरी की तुलना में संक्रमित मामले और भी ज्यादा बढे हैं। कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा कभी घटता तो कभी बढ़ता हैं। 16 सप्ताह 28 जून से बीते 4 जुलाई तक प्रदेश में 590 मरीज ठीक हुए हैं। वही दूसरी और 17 सप्ताह में 210 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। कही कही पर कोरोना थम रहा हैं। तो कही कही थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस कोरोना की विपत्ति से देश की सभी गतिविधिया संकट में आ गयी हैं। जहा सभी व्यक्ति खुद पर निर्भर थे। अब सभी लोग कोरोना के चलते हो रही प्रक्रियाओं पर निर्भर कर रहे हैं। हर प्रक्रिया अब कोरोना काल के कारण परिवर्तन हो रहा हैं। कोरोना वायरस के चलते हर प्रक्रियाओं में बदलाव हो रहा हैं।