पिता के ‘कन्जर्वेटरशिप’ से आजाद होकर बोलीं ब्रिटनी स्पीयर्स – दो घंटे तक रोती रही ,


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लास एंजिलिस / पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स की 13 साल की ‘कन्जर्वेटरशिप’ से मुक्त होने पर मंगलवार को अपने फैन्स और सपॉर्टर्स को धन्यवाद दिया। अमेरिकी कानून के तहत किसी बुजुर्ग या शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को उसके दैनिक तथा आर्थिक कामकाज निपटाने के लिए अदालत एक ‘अभिभावक’ नियुक्त कर सकती है, इस व्यवस्था को ‘कन्जर्वेटरशिप’ कहा जाता है। जेमी को 2008 में कन्जर्वेटरशिप दी गई थी जब ब्रिटनी मानसिक समस्याओं का सामना कर रही थीं। तब ब्रिटनी से उनके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी भी छीन ली गई थी। अपने पिता की ‘कन्जर्वेटरशिप’ से मुक्त होने के बाद ब्रिटनी ने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया।

ब्रिटनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘फ्री ब्रिटनी आंदोलन के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आप लोगों के कारण और आपके लगातार कोशिशों की वजह से मैं कन्जर्वेटरशिप से मुक्त हुई। अब मेरा जीवन सही दिशा की ओर जा रहा है। रात मैं दो घंटे तक रोती रही, मैं और मेरे फैन्स इसका कारण जानते हैं। मैं आपके दिल की आवाज सुन सकती हूं और आप मेरी आवाज सुन सकते हैं। यह सच है।’ कैलिफोर्निया की एक अदालत ने 29 सितंबर को जेमी स्पीयर्स को कन्जर्वेटरशिप से हटा दिया था। इसे पूरी तरह हटाया जाए या नहीं इस पर 12 नवंबर को सुनवाई होगी।