पीरियड्स क्यों होते हैं लेट

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
पीरियड्स लेट होने का सबसे बड़ा कारण हैं की इस दौरान आपके हार्मोन्स में बदलाव आने लगते हैं। इस तनाव के कारण आप बीमार भी पड़ सकते हैं। जोकि आपके स्वस्थ के लिए भी हानिकारक हैं। इस दौरान एकदम से आपका वजन भी घट सकता हैं। जो पीरियड्स लेट होने का एक बड़ा कारण हो सकता हैं।

“एक महिला होना आसान काम नहीं होता हैं। क्योकि पीरियड्स की डेट का हिसाब रखना पड़ता हैं। पीरियड्स होना जितना दर्दनाक होता हैं। उनका न होना या लेट हो जाना उससे कही ज्यादा चिंता का विषय होता हैं।”

क्यों लेट होते हैं महिला के पीरियड्स-
पीरियड्स लेट होने पर हमारे दिमाग में एक ही चीज आती हैं। “अनचाही प्रेगनेंसी” और यह सोच कर हम बहुत ज्यादा डर जाते हैं। लेकिन असल में प्रेगनेंसी के अलावा भी ऐसे कई कारण हैं जो आपके लेट पीरियड्स का जिम्मेदार हो सकता हैं।

आपका वजन घटा या बढ़ा
तनाव
ब्रेस्टफीडिंग
बर्थ कंट्रोल पिल्स
आप बहुत ज्यादा योग कर रही हैं
पेरी – मोनोपॉज