पुलिस के निशाने पर हैं अब मोबाईल चोर  

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सर्विलांस के जरिए बरामद किए खोए हुए 22  मोबाइल

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स

मोबाइल चोरी 1

हरदोई : हरदोई पुलिस अब  चोर बदमाशों को पकड़ने के साथ-साथ अब आपका चोरी  हुए मोबाइल को भी तलाश करके देगी। इसी  क्रम में हरदोई पुलिस ने लोगों के गुम हुए 22 मोबाइल बरामद किये हैं । जिनकी कीमत लगभग 2.5  लाख बताई जाती है। ये सभी मोबाइल सर्विलान्स की मदद से तलाशे गये हैं। वैसे तो  मोबाईल गुम  होने की ज्यादातर शिकायतों को  ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता  है। लेकिन इस बार  पुलिस विभाग के आला अधिकारीयों के द्व्रारा  अभियान चलाये जाने से इन शिकायतों पर एसपी हरदोई ने ध्यान दिया है और अन्य दर्जनों खोये हुए और चोरी गए मोबाइल को तलाशने का अभियान तेज कर दिया गया है ।

Mobile List final

कैसे उपयोग होता है सर्विलांस 

पुलिस के पास अलग-अलग थानों से महंगे मोबाइल के गुम होने और चोरी होने की शिकायतें  मिलती रहती है। जिसके बाद मोबाइलों को तलाशने के लिए साइबर सेल और सर्विलान्स सेल को तेजी से लगाया जाता है । पुलिस के साइबर सेल ने मोबाइल फोन के ईएमआई के जरिए फोन को ट्रैक करके उनकी तलाश की जाती है । पुलिस ने पिछले दिनों इस अभियान से  22  मोबाइल फोन खोज निकाले जिन्हें आज लोगों को वापस कर दिये  गया। एसपी   आलोक प्रियदर्शी के अनुसार  मोबाइल खोजने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिले में पहली बार चोरी हुए मोबाइल बरामद हो रहे हैं। जिस कारण लोग पुलिस के इस खास अभियान की सराहना करते नजर आए।