पूरी हुई किम जोंग उन और ट्रम्प की ऐतिहासिक मुलाकात पढ़े क्या खास था इस मुलाकात में

180611204213-02-trump-kim-handshake-0611-screengrab-large-169

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की 12 जून को होने वाली मीटिंग पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थीं और अमेरिका और उत्‍तर कोरिया के बीच सदी की सबसे बड़ी मुलाकात आज सिंगापुर में शुरू हो गयी है| इसके साथ ही दो परमाणु संपन्‍न दुश्‍मन देशों के बीच आज शांति वार्ता भी हो रही है| एक दूसरे को खुले तौर पर परमाणु युद्ध और सबक सिखाने की धमकी देने वाले दुनिया के दो बड़े नेताओं ने आज सारी दूरियां और गीले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से 12 सेकंड तक का एक बड़ा हैंडशेक भी किया | जानकारी के मुताबिक किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई है, तो वहीं बदले में अमेरिका ने प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी है। साझा दस्तावेज के मुताबिक अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच अब रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। ऐसे की उम्मीद जताई जा रही है कि ये नया रिश्ता कारगर साबित होगा।

donald444_061218073331

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे से हाथ मिलाया और हंसकर बातचीत भी की| दोनों नेताओं के बीच हो रही ये बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक हैं| अमेरिका के किसी सिटिंग राष्ट्रपति ने पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मुलाकात की है| वहीं, सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा पर आए हैं| ट्रम्प ने उम्मीद जताई कि यह शिखर वार्ता ‘‘जबर्दस्त सफलता’’ वाली साबित होगी| वहीं कि‍म जोंग उन के साथ वन टु वन मुलाकात करने के बाद ट्रंप ने कहा कि मुलाकात बहुत अच्‍छी रही है| जल्‍द ही परमाणु हथ‍ियारों के निरस्त्रीकरण पर काम शुरू होगा|

donald-trump-kim-jong-meeti

क्या खास बाटे हुई दोनों के बीच

ट्रंप ने कहा कि हम नए इतिहास के लिए तैयार हैं। हम नया अध्याय लिखने के लिए भी तैयार हैं। अतीत भविष्य को परिभाषित नहीं करता है| किम जोंग उन को अपने देश के भविष्य को बेहतर करने का मौका मिला है। कोई भी युद्ध कर सकता है लेकिन केवल सबसे साहसी शांति बना सकता है।आज का दिन महान है और दुनिया के इतिहास में सबसे महान क्षणों में से एक है। हमने आज एक बहुत ही व्यापक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और मुझे लगता है कि जब वे (किम जोंग उन) उत्तर कोरिया की धरती पर उतरेंगे, वे जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे। मैं उचित समय पर किम जोंग को आमंत्रित कर रहा हूं और उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है। उत्तर कोरियाइ पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘जब यह सुनिश्चित हो जाएगा कि परमाणु मिसाइल अब कारक नहीं हैं, तो प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।’

new4_061218074027

दोनों देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर होने के बाद जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या वे उत्तर कोरियाइ नेता को व्हाइट हाउस आने का न्योता देंगे तो उन्होंने काफी उत्साहित होकर कहा, हां जरूर। इतना ही नहीं इस सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम फिर से मिलेंगे और हम कई बार मिलेंगे। कैपेला रिजॉर्ट के अंदर दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ बैठकर बात की| इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे विश्वास है हम दोनों के संबंध अच्छे रहेंगे| उन्होंने कहा कि पुराने मतभेदों को भुलाकर अब हम आगे आ चुके हैं| वहीं, किम जोंग ने कहा कि तमाम बाधाओं को दूर कर हमारी मुलाकात हुई है, यहां तक पहुंचना आसान नहीं था|

अमेरिका बार-बार संकेत दे रहा है कि ट्रंप-किम की बात तभी आगे बढ़ेगी, जब उत्तर कोरिया पूरी तरह परमाणु निशस्त्रीकरण पर राजी हो जाए| यूं तो उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु टेस्ट साइट को नष्ट कर दिया है, लेकिन परमाणु हथियारों के जखीरे को नष्ट करना एक बड़ी बात होगी, जिसे लेकर किम जोंग उन के देश ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं| लेकिन ट्रंप किस हद तक अपनी बात मनवाना चाहते हैं, इसे सिंगापुर पहुंचने के पहले के उनके इस बयान से समझा जा सकता है? उन्होंने कहा था कि वो फौरन जान जाएंगे कि किम जोंग उन मुलाकात को लेकर गंभीर हैं या नहीं? अब सबकी नजर इस बात पर है कि दोनों नेताओं की दुश्मनी यूं ही चलेगी या दोस्ती की बात होगी?