पॉलिटेक्निक सेमेस्टर की डेट नजदीक, पर नहीं डाउनलोड हो पा रहे प्रवेश पत्र

 

enggrad-1489831104

यूपी में पॉलिटेक्निक की सैम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 मई से 5 जून तक होगी| लेकिन समस्या यह है कि वेबसाइट पर विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र अभी तक अपलोड नहीं हुए है| अब विद्यार्थियों का कहना है कि अगर एडमिट टाइम पर अपलोड नहीं हुए तो अगर उनमे कोई त्रुटि हुई तो वो उनमे सुधर कैसे करा पाएंगे|

वहीं, प्राविधिक शिक्षा परिषद ने तकनीकी समस्या को ठीक करने का दावा करते हुए कहा कि विद्यार्थी शनिवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, 22 मई से प्रस्तावित परीक्षा के प्रवेश पत्र बृहस्पतिवार को जारी होने थे। इसके बाद विद्यार्थी लॉगइन आईडी की मदद से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते थे। इसमें किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रधानाचार्य को उन्हें दुरुस्त करने का अधिकार दिया गया है।

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक की सम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 264 केंद्र बनाए हैं। इनमें 131 केंद्र राजकीय, 18 सहायता प्राप्त और 115 निजी पॉलीटेक्निक संस्थान में हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरपुर, सहारनपुर, आगरा, फैजाबाद, बुंदेलखंड, कानपुर, आजमगढ़ और गाजीपुर के परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील की सूची में रखा गया है। सर्वर में कुछ परेशानी होेने की वजह से प्रवेशपत्र अपलोड नहीं हो सके हैं। विद्यार्थी शनिवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। – संजीव कुमार सिंह, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद