प्रतापगढ़ में अधिकारियों की मिलीभगत से गौशाला में आए 35 करोड़ रुपये में बंदरबाट

रिपोर्ट : धीरज कुमार , रीडर टाइम्सIMG_20190703_113749

 प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के गौशाला में करोडो़ के आने के बाद भी गायो के लिए न तो खाने की व्यवस्था , न ही पानी पीने की व्यवस्था,  न ही छाहर या रहने की कोई व्यवस्था . प्रतापगढ़ में योगी सरकार से 35 करोड़ रुपये आने के बाद भी गायो के लिए कोई व्यवस्था नहीं . IMG_20190703_113810

भ्रष्ट अधिकारियों के मिलीभगत से कागज पर ही सारी व्यवस्था पूरी होगी और भ्रष्ट अधिकारी मिलकर सारा आया 35 करोड़ रुपये में सब मिल बाट कर खा जाएगे और योगी सरकार के प्रतापगढ़ गौशाला में भूखी प्यासी गायो की मौत होती रहेगी .IMG_20190703_113842

आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कब इन भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाएगें और इन पर सख्त कार्यवाही करेंगे . जिस देश, प्रदेश में गाय को माँ का दर्जा मिला है . उसी ही देश में  कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से गाऊ माता भूखी प्यासी तड़प-तड़प कर हर दिन मर रही है .