प्रतिबंधित पॉलीथिन अभियान के दौरान हुई मारपीट, नगर निगम के दो कर्मचारी निलंबित

WhatsApp Image 2018-10-06 at 6.49.25 PM

रीडर टाइम्स संवाददाता:-(सलमान खान)

लखनऊ :- राजधानी के बालागंज में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान के दौरान हुई मारपीट व अवैध वसूली को लेकर लगाए गए आरोप में नगर निगम के कर अधीक्षक चंद शेखर यादव राजस्व निरीक्षक वाघोली अवधेश पांडे को निलंबित किया गया था । जिसके बाद कर्मचारियो में काफी रोष है । जिसके चलते आज राजधानी लखनऊ में कर्मचारियो हड़ताल पर है । नगर निगम कर्मचारी यूनियन कि दबंगई मुख्यालाय पर जारी है ।

 

लगातार मिल रही अवैध वसूली व मारपीट के मामले को संज्ञान में लेते हुए भाजपा नेताओं ने नगर निगम कर्मियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार शाम को एक अधिकारी और 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था । जिसके बाद आज कर्मचारियो ने निलंबित करचारियो की बहाली को लेकर हड़ताल कर दी है । नगर आयुक्त इंद्रमणि ने शासन से मिले निर्देश के बाद निलंबन की कार्यवाही की थी । लखनऊ नगर निगम के सभी जोन के कर्मचारी यूनियन का फायदा उठाकर हड़ताल कर रहे है । अधिकारियों के ऊपर भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है ।