प्रयागराज :- मातृ शक्तियों का सम्मान ही समाज का कर सकता है उन्नयन ,नगर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी!

रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
हम सब जो कुछ आज करते है वह सब प्राथमिक तौर पर माँ से सीखते है। मानव जीवन की प्राथमिक सीख माँ से ही मिलती है
मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर वन्दना चाइल्ड केयर ट्रस्ट और एआईडब्लूसी के सँयुक्त तत्वावधान में आयोजित मातृ शक्ति सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोल रही थी। कार्यक्रम होटल अजय इंटरनेशनल में आयोजित था। इस अवसर पर आयोजक ट्रस्ट की अध्यक्ष वन्दना पांडेय ने कहा कि हमारी संस्था बच्चो के उन्नयन के लिए सदा सक्रिय रहती है। गरीब असहाय बच्चो को उनकी जरूरत के हिसाब से सहयोग करती रहती है। एक बच्चे को उसकी योग्यता और जरूरत को एक माँ ही अच्छा समझती है। इसी को ध्यान में रखकर इस बार संस्था ने मातृत्व दिवस को मातृ शक्तियों का सम्मान करने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर संस्था ने राजलक्ष्मी शुक्ला , रविंदर विरडी ,नीलम प्रसाद ,मंजू नारायण , रश्मि सिंह , कुसुम पांडेय डॉ मंजू सिंह , शिखा खन्ना , भावना गौर , रंजना गुलाटी को मातृ शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी के साथ डॉ.विवेक मिश्र अशोक पाठक को विशिष्ट सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कियॉ। ट्रस्ट की अध्यक्ष ने वंदना पांडेय और एआइडब्लूसी की अध्यक्ष रंजना गुलाटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुसुम पांडेय ने किया। इस अवसर पर कल्पना गुप्ता ममता केसरवानी भावना गौर मांडवी उपाध्याय किरन त्रिपाठी रीतू सिंह प्रीति पांडेय , राजलक्ष्मी तिवारी , भावना माहेश्वरी , नीलू शर्मा , मिथिलेश द्विवेदी , पूजा केसरवानी , तान्या पांडेय , भावना गुप्ता , रश्मि शुक्ला , आदि लोग मौजूद थे।