प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी में होली का लक्खी मेला शुरू,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

दौसा, प्रदेश के दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में होली लक्खी मेला शुरू हो गया है। इस दौरान बालाजी महाराज के पवित्र दरबार में होली मनाने हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे है।इस महा उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बालाजी मंदिर ट्र्स्ट प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। इस अवसर पर श्री बालाजी की प्रतिमा को सोने के चोले से सजाया गया है।वहीं बालाजी की प्रतिमा के सामने छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोरपुरी महाराज ने मंदिर ट्रस्ट के गार्ड एवं सेवकों को श्रद्धालुओं की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। वहीं ट्र्स्ट ने करौली व दौसा पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर होली महोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने के कारण कस्बे में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने व शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यवस्था की मांग की है।शनिवार को बालाजी दर्शन के लिए दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। बालाजी के भक्त पताका लहराते हुए देश के कोने कोने से रंग गुलाल उड़ाते आ रहे हैं। जो बालाजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना कर रहे हैं। इससे बालाजी परिसर जयकारों से गूंज रहा है व पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। चूंकि मेहंदीपुर बालाजी कस्बा दो जिलों में विभाजित है इसलिए यहां की व्यवस्था करौली व दौसा जिलों के पुलिस प्रशासन के जिम्मे है। ऐसे में दौसा जिले क्षेत्र में भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है जबकी करौली पुलिस की ढिलाई के चलते अभी तक मेले में अतिरिक्त पुलिस जाप्ते की तैनाती नही हो पाई है।इससे श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक नगरी में दौसा पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है। श्रद्धालुओं को कानून व्यवस्था का विश्वास दिलाने व अपराधियों में भय व्याप्ति के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया है।धर्मशाला,गेस्ट हाउसों की नियमित जांच पड़ताल जारी है। वही करौली जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि रविवार को आस्था धाम में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा।