प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में सहायक शिक्षक सरवर जहां एवं शिक्षा मित्र द्वारा बनाए गए फर्जी हस्ताक्षर

संवाददाता अनुज शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
महमूदाबाद सीतापुर प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में सहायक शिक्षक सरवर जहां एवं शिक्षा मित्र द्वारा बनाए जिस पर मनीषा जादौन जो सहायक शिक्षक हैं जो मदारपुर प्राथमिक विद्यालय में हेड इंचार्ज है इसलिए मनीषा जादौन ने काफी विरोध करने पर सहायक शिक्षका सरवर जहां एवं शिक्षामित्र मनोज कुमार की मिली भगत से मनीषा जादौन को निलंबित करा दिया गया परंतु मनीषा जादौन ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया और न्याय के लिए गुहार लगाई तब तहसील दिवस अधिकारी ने प्रार्थी को बिस्वास दिया और कहा जांच निष्पक्ष की जाएगी इसी तरह कई विद्यालयों में भ्रष्टाचार चल रहा है।

इस पर निष्पक्ष जांच करा कर दूसरी के प्रति आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संज्ञान में लिया जाए जो मनोज कुमार स्थानीय गांव का शिक्षा मित्र हैं इसलिए गांव के प्रधान एवं गांव के व्यक्ति को बहला फुसलाकर कर अपने पक्ष में कर लिया है जिससे गांव वाले हमारे बिरोध में है जबकि मनोज कुमार ने अध्यापक उपस्थित पंजिका पर सफेदा लगाया था।

जिसका प्रार्थना थाना महमूदाबाद में दिया जिस पर दोनों पक्षों सुलहनामा भी हुआ इसके बावजूद भी मनोज कुमार नहीं सुधरा और मारपीट करने में अमादा है जबकि दोषी स्वयं शिक्षा मित्र मनोज कुमार था परंतु प्रार्थनीय मनीषा जादौन व उनके पति गौरव सिंह पर डाल दिया यह सब सरासर झूठ दिखाया गया है जबकि मनोज कुमार एवं सहायक शिक्षका सरवर जहां के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए परन्तु ऐसा नहीं हुआ।