फूलपुर में बीजेपी पार्षद की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही छानबीन

pawan-1525833899

 

यूपी के इलाहाबाद फूलपुर नगर पंचायत के सदस्य और बीजेपी के एक पार्षद पवन केसरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई | इस घटना से आस पास के इलाको में सनसनी फ़ैल गयी है | बताया जा रहा है कि बीजेपी पार्षद पवन केसरी अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे | तभी बदमाशों ने गोली मार दी, गोली लगने के बाद खून से लथपथ पार्षद को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता और समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। एडीजी, आइजी, एसएसपी अस्पताल पहुंचकर छानबीन शुरू की। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है | घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद जांच शुरू कर दी है | पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |

 

bjp-leader-shot-dead-620x400

 

नगर पंचायत के पार्षद पवन (35) पुत्र राधेश्याम मंगलवार की रात करीब नौ बजे अपने दोस्त आरिफ को शेखपुर तकिया गांव स्थित उसके घर छोड़ने के लिए स्कूटी से निकले थे। बताते हैं कि शेखपुर तकिया के नजदीक पहुंचने पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने लक्ष्य कर गोली चलानी शुरू कर दी। एक गोली पार्षद के सीने में लगी, जबकि दूसरी कनपटी पर लगी। गोली लगने के बाद वह कुछ दूर जाकर स्कूटी समेत गिर पड़े। हमले में पवन के दोस्त आरिफ के अलावा एक महिला के भी घायल होने की बात कही जा रही है।

 

pawan-kesari

 

पवन अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। पोस्टमार्टम हाउस पर उनके भाइयों में एक रोहित और दूसरे श्रवण के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से पुलिस किसी रंजिश या विवाद के बारे में पूछताछ कर रही है । पवन पिछले 10 वर्षों से भाजपा में सक्रिय थे। फिलहाल विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक प्रवीण पटेल के अलावा गंगापार के जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी समेत कई भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे |