बढ़ते प्रदूषण और प्रकृति को हो रहे नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान

श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
बढ़ते प्रदूषण और प्रकृति को हो रहे नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इस दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है l जिसे आज डीसीएम श्रीराम शुगर यूनिट लोनी के सौजन्य से प्रथम एजुकेशन फॉउंडेशन अंतर्गत गांव नगला गनेश में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें गांव के कक्षा 4,5,6 के बच्चों ने स्वयंसेवी के सहयोग से पर्यावरण पर चित्र लेखन तैयार कराया गया और प्रदर्शित किया गया , बच्चों द्वारा बनाये गए चित्र पर सी एस आर अंकित सर व धर्मात्मा यादव द्वारा बातचीत किया गया व 5 जून (पर्यावरण दिवस) का उद्देश्य और फायदे बताये गए व सभी बच्चों को कलर बॉक्स देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रथम सदस्य- राम औतार स्वयंसेवी- प्रतिभा , रुचि वर्मा , एवं अनिकेत कश्यप एवं गांव के अन्य अभिभावक व माताएं उपस्थित रही।