बलरामपुर बैंक की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपदीय पुलिस ने किया गरुड़ वाहिनी/ बैंक चेकिंग

विजय पाल वर्मा संवाददाता
रीडर टाइम्स

आज दिनांक 10 फरवरी 2020 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  देव रंजन वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गरुड़ वाहिनी चेकिंग/ बैंक चेकिंग कि गई|गरुड़ वाहिनी चेकिंग के दौरान रास्ते में दोपहिया या चार पहिया संदिग्ध वाहनों के डिग्गी आदि खोलवा कर चेक किया गया।इस दौरान पुलिस द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे /सायरन/ हूटर आदि को चेक किया गया कि वे ठीक ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं|बैंक में उपस्थित ग्राहकों की आईडी और पासबुक की चेक कर सावधानी बरतने तथा संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई।बैंक के आस पास के दुकानदारों , निवासियों आदि को एकत्र करके बैंक का सायरन बजवाकर सुनवाया गया और उनको बताया गया कि जब भी बैंक का सायरन बजे तो समझिए कि बैंक में कोई आपराधिक वारदात हो गयी है। तत्काल आप लोग अपने वाहनो, ठेलों, सामान आदि के द्वारा रोड जाम कर दें कि अपराधी भागने न पाएं। साथ ही तुरंत पुलिस को सूचना दें|कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यदि बैंक परिसर में घूमता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु कहा गया|बैंकों की सुरक्षा में लगे बैंक सुरक्षा गार्ड तथा पुलिस के जवानों को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया गया|