बलरामपुर में गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह की अध्यक्षता में “समिति दिशा की बैठक” संपन्न,

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर:- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा , विधायक बलरामपुर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा , एमएलसी गोंडा अवधेश कुमार सिंह (मंजू सिंह) , जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी , विधायक गैसड़ी एसपी यादव उपस्थित रहे। बैठक में सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों को योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को ऐसे मजरे जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है तत्काल योजना में शामिल करते हुए विद्युतीकरण किए जाने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायतों में सचिवों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि यदि सचिव के पास कई ग्राम पंचायतें हैं तो रोस्टर वाइज सभी ग्राम पंचायतों में बैठे तथा आम जनमानस की शिकायतों को सुनें। जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना ना पड़े , निर्धारित समयावधि के भीतर यह प्रमाण पत्र ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सामाजिक पेंशन वृद्धा पेंशन , निराश्रित महिला पेंशन , दिव्यांग पेंशन आदि में पात्रों को चिन्हित किए जाने , लंबित आवेदनों का सत्यापन में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार , मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , समस्त ब्लाक प्रमुख , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार , परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव , जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक , जिला पंचायत राज अधिकारी , उपायुक्त मनरेगा सूबेदार सिंह यादव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।