बलिया में जनसभा में अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर हज़रतगंज कोतवाली में ओम प्रकाश राजभर पर एफ०आई०आर०

रिपोर्ट :मोo सरफुदीन, रीडर टाइम्स
लखनऊ :- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर बीजेपी को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजभर ने बीजेपी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भाजपा नेताओं दस-दस जूता मारने का फरमान भी जारी किया है। राजभर ने आगे कहा कि गाली निकलती है जबान से। इन बेईमान (भाजपा नेताओं) को शर्म नहीं लगती है।

 

 

ओमप्रकाश राजभर का आरोप है कि भाजपा नेता यह कहकर प्रचार कर रहे हैं कि एसबीएसपी और भाजपा का गठबंधन है और राजभर की पार्टी का प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है। राजभर के इस भाषण का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

जनसभा में अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने दर्ज कराई ऍफ़ आई आर दर्ज, ओम प्रकाश राजभर पर हज़रतगंज कोतवाली में ऍफ़ आई आर दर्ज, ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा में अमर्यादित भाषा के प्रयोग से नाराज होकर दर्ज कराई