बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित

संवाददाता सुयश बाजपेयी
रीडर टाइम्स न्यूज़
बांगरमऊ उन्नाव 13 अक्टूबर / कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर ग्राम सुरसेनी के निकट तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 28 वर्षीय टेंपो मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। नगर के मोहल्ला गोंडा टोला निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र विमलेश गुप्ता टेंपो मिस्त्री है।

आज वह एक खराब टेंपो की मरम्मत करने ग्राम तकिया के निकट गया था। वह टेंपो की मरम्मत करने के बाद एक अन्य टेंपो से वापस अपने घर लौट रहा था। टेंपो में करीब डेढ़ दर्जन सवारियां बैठी थी। चालक तेज गति से टेंपो चला रहा था। रास्ते मे लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम सुरसेनी के निकट टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टेंपो पलटते ही यात्रियों में चीख – पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और टेंपो को किसी तरह सीधा किया। हादसे में टेंपो के नीचे दबकर सौरभ गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जबकि टेंपो में सवार परशुराम पुत्र नत्था लाल नरायन पुरवा मल्लावां हरदोई , रेशमा पत्नी इस्लाम निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना फतेहपुर 84 , कांति पत्नी ओमप्रकाश ग्राम पनापुर औरास , रामनरेश पुत्र राम आसरे ग्राम कन्हऊ आसीवन, रामनरेश की पुत्री सलोनी तथा नसीम गंज निवासी टिल्लू की बहन , दो भांजी तथा एक भांजा फरहान घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत के चलते घायल परशुराम को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने टेंपो चालक को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर टेंपो मिस्त्री सौरभ गुप्ता की मौत की खबर मिलते ही परिवार तथा मोहल्ले में कोहराम मच गया। मृतक सौरभ गुप्ता की शादी अभी करीब 3 साल पहले ही वर्षा के साथ हुई थी। उसके 4 माह की एक अबोध बच्ची है। मृतक की मां राधिका , पत्नी वर्षा, तीनों भाई दिलीप , अनूप व बाबू तथा विवाहित बहन नीलम एवं अविवाहित बहन माही रोते – बिलखते घटनास्थल पर जा पहुंचे। पत्नी वर्षा दहाड़े मारकर विलाप कर रही थी कि उसकी 4 माह की पुत्री का पालन पोषण आखिर कौन करेगा।