बांदीकुई एसडीएम की अगुवाई में पुलिस, प्रशासन की टीम ने तम्बाकू विक्रेता के प्रतिष्ठान पर मारा छापा

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश मिश्रा)
बांदीकुई :- लॉकडाउन के दौरान कोरोंना संकट के इस दौर में कालाबाजारी थमने का नाम नही ले रही है फिर चाहे ये कालाबाजारी खाद्य सामग्री के लिए हो या गुटखा, बीड़ी,तम्बाकू के लिए ही क्यों न हो ।कुछ व्यापारियों ने कोरोना संकट के इस दौर में भी अपना ईमान धर्म सब बेचकर कालाबाजारी करना जारी रखा है।ऐसे लोगों को देश और समाज से कुछ मतलब नही होता है इनका सिर्फ एक ही मकसद होता है अपनी स्वार्थ सिद्धि करना और अपना कोष भरना फिर चाहे देश पर संकट हो या न हो ।हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा समय पर इन कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है परंतु फिर भी ये थमनी का नाम नही ले रही है।

 

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब शुक्रवार को प्रशासन को गुटखा बीड़ी सिगरेट की कालाबाजारी की सूचना मिली इसके बाद बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा की अगुवाई में पुलिस और नगरपालिका प्रशासन ने बांदीकुई शहर के सिकन्दरा रोड स्थित तम्बाकू विक्रेता की दुकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में गुटखा, बीड़ी ,सिगरेट,खैनी,जर्दा व अन्य तम्बाकू से निर्मित सामग्री बरामद की है ।बरामद तम्बाकू उत्पाद की कीमत करीब दस लाख से अधिक आंकी जा रही है ।इस मामले में पुलिस ने सिकन्दरा रोड स्थित फर्म कृष्ण मुरारी राजेश कुमार के संचालक राजेश गुप्ता को आपदा अधिनियम 51 के तहत नोटिस जारी किया है ।प्रशासन की इस कार्यवाही से उपखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में महंगे दामो पर तम्बाकू उत्पाद बेच रहे व्यापारियों में हड़कंप मच गया ।प्रशासन से मौके से बरामद सामग्री को ब्रांड वाइज गिनती करवाकर स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में सीज कर दिया है।

 

पुलिस प्रशासन हालांकि सूचना पर यह कार्यवाही कर दी है परंतु कुछ व्यापारियों में पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं रहता है और वे अपनी ऊंची पहुँच का रौब दिखाकर कालाबाजारी जारी रखते है व शिकायत करने की बात कहने पर ग्राहकों को धमकाते है इसलिए कालाबाजारी व जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को इस तरह की कार्यवाही नियमित रूप से करने की आवश्यकता है व इसकी पर्याप्त मॉनिटरिंग की भी आवश्यकता है ताकि कालाबाजारी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके ।