‘ बांदीकुई विधायक खटाणा के द्वारा जरूरतमन्दों के लिए संचालित राम रसोई के स्थगन के आदेश ,

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स

बांदीकुई :बादीकुई विधायक जीआर खटाणा व जिला प्रमुख गीता खटाणा के द्वारा जरूरतमंदो को भोजन की व्यवस्था के लिए लॉकडाउन के दौरान अनवरत संचालित राम रसोई को प्रशासनिक आदेश के बाद अब विराम देना पड सकता है।सुरक्षा कारणों से व मोडिफाईड लॉकडाउन मे मिलीं सहुलियत के बाद तथा सभी जगह सूखी रसद सामग्री के वितरण का हवाला देकर नगरपालिका प्रशासन ने राम रसोई को अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया है ।साथ ही नगरपालिका प्रशासन ने आदेश मे ये भी लिखा है की यदि आवश्यकता होगी तो पुनः सुचित कर दिया जायेगा।जानकारी के अनुसार नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने राम रसोई का संचालन अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के लिए आदेश जारी किया है।आदेश मे नगरपालिका प्रशासन द्वारा राम रसोई संचालक विधायक जीआर खटाणा व जिला प्रमुख गीता खटाणा एवं लम्बे समय से राम रसोई मे मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट किया ।आदेश मे स्पष्ट लिखा गया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा मे राशन किट का वितरण किया गया है जिससे अब भोजन के पैकेट देना अनावश्यक है । साथ ही वर्तमान मे अन्तर जिले मे आवाजाही पूर्णतया प्रतिबन्ध रहित कर दी गयी है तो उससे भी संक्रमण को लेकर सुरक्षा मानकों को ध्यान मे रखते हुए इस तरह की व्यवस्था को बंद किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

गौरतलब है की लम्बे समय से चल रही राम रसोई मे मे करीब 41000 भोजन के पैकेट तैयार करवा कर अब तक वितरित किये जा चुके है
इस मामले को लेकर विधायक जीआर खटाणा से प्रतिक्रिया लेने पर उन्होने कहा की राम रसोई मे प्रशासन के प्रत्येक आदेशों की पालना की गई है इससे पूर्व भी जब जरूरतमन्दों के लिए संचालित राम रसोई व्यवस्था मे कार्यकताओ द्वारा भोजन वितरित किया जा रहा था तब उपखण्ड अधिकारी ने सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए भोजन के पैकेट प्रशासन द्वारा वितरित किये जाने का आदेश जारी किया था तब उस आदेश की अनुपालना करते हुए राम रसोई से उसी दिन से आज तक भोजन के पैकेट बनवा कर अधिकृत नगरपालिका प्रशासन को वितरण के लिए दिये जाते रहे है ।उसी प्रकार से इस आदेश की भी हम पालना करेगे पर साथ ही उन्होंने कहा की पालिका प्रशासन की भी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने स्तर पर समय समय पर जाँच करते हुए जरूरतमंदो को सुखी रसद सामग्री उपलब्ध कराये।विधायक खटाणा ने बताया की उनके द्वारा 30 लाख रूपये विधायक मद से दिये गये है जिसमें से 5000 राशन किट प्रशासन को उपलब्ध करा दि गयी है यदि आवश्यकता पड़ेगी तो उस मद से और भी रसद सामग्री प्रशासन को उपलब्ध करा दी जायेगी ।