‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा ड्रेस कोड़ के सन्दर्भ में अधिवक्ताओं को जारी किए गए दिशा-निर्देश,

वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा

रीडर टाइम्स

जयपुर :उच्चतम न्यायालय द्वारा बुधवार देर शाम को अधिवक्ताओं की ड्रेस कोड के संदर्भ में जारी किए गए सर्कुलर को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय विधिज्ञ परिषद(बार काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा समस्त भारत के अधिवक्ताओं हेतु दिशा निर्देश जारी करते हुए दिनांक 14 मई 2020 को एक प्रशासनिक आदेश निकाला है जिसमें समस्त भारत के अधिवक्ताओं को यह निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए न्यायालयों में पैरवी करने हेतु अब सफेद शर्ट/ सलवार कमीज /साड़ी और सफेद बैंड पहनकर पैरवी कर सकते हैं| उनके लिए कोर्ट एवं गाउन की अनिवार्यता समाप्त की जाती है |उक्त आदेश वर्तमान परिपेक्ष्य में कोरोना महामारी के संदर्भ में चिकित्सकीय उपचार व बचाव के लिए जारी किया गया है। यह आदेश आदेश तुरंत प्रभाव से संपूर्ण भारत के अधिवक्ताओं के लिए लागू किया गया जो आगामी आदेश तक मान्य होगा| उक्त जारी किए गए नए दिशा निर्देशों को विभिन्न अधिवक्ताओं व संघों द्वारा आवश्यक एवं सराहनीय कदम बताया गया है।