बाल दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ पुलिस चिल्ड्रेन इन्टरफेस कार्यक्रम

रिपोर्ट:- विनोद गिरि, रीडर टाइम्सबहराइच: आज बाल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यूनिसेफ व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से संचालित कार्यक्रम पुलिस चिल्ड्रेन इन्टरफेस का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया गया व केक काटकर बच्चों को खिलाया गया. इस दौरान जनपद के श्रम विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से आये हुए बच्चों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित विशेष किशोर पुलिस इकाई का भ्रमण किया गया पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा विहान विद्यालय के शिवा बेगम को 01 घंटे के लिये जनपद का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया ।

बच्चों व पुलिस के बीच की समझ को बढाने हेतु यह कार्यक्रम यूनीसेफ मंडलीय सलाहकार द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जनपदीय विशेष किशोर पुलिस इकाई के सभी अधिकारियों के साथ-साथ सभी थानों से आयें हुए

बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला पुलिस अधीकारी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पयागपुर/कार्यालय नरेश सिंह,पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई181,महिला सामाख्या, एक्शन एड,श्रम विभाग,किशोन न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति आदि नें प्रतिभाग किया।