बिलग्राम तहसील के लेखपाल का कारनामा ; वोट बनवाने के बदले मांगे रुपये ,

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़

राजस्व विभाग की आये दिन भ्रष्टाचार की खबरे प्रकाशित होती रहती है उसी क्रम में ग्राम सभा उसरहा तहसील बिलग्राम के लेखपाल आलोक कुमार पर वोट बनवाने के बदले 25 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है व जिलाधिकारी हरदोई को शिकायती पत्र सौंपा है। दरअसल ग्रामसभा उसरहा निवासी राजीव द्विवेदी ने बताया कि वर्षो बाद उनके ग्रामसभा की प्रधान की सीट सामान्य घोषित हुई थी चूंकि उनकी खेतीबाड़ी व उनका व उनके परिवार वालो का पैतृक घर इसी गांव में है जिस कारण ग्रामवासियों से उनका जुड़ाव भी था जिस कारण वह प्रधानी लड़ना चाहते थे जिस कारण उन्होंने हरदोई में बने अपने वोटो को कटवा दिया व अपनी ग्रामसभा की सूची में अपना नाम मतदाता के रूप में जुड़वाने के लिए तहसील बिलग्राम में आवेदन किया जिसकी भनक विरोधियों को लग गई विरोधियों व लेखपाल व कानूनगो की मिलीभगत के चलते उनके आवेदन पत्र पर फर्जी रिपोर्ट लगा कर मतदाता सूची में राजीव  द्विवेदी के नाम को नही जोड़ा गया जिस कारण राजीव द्विवेदी प्रधान का चुनाव लड़ने से बंचित रह गए। एक बात समझ से परे है जब राजीव द्विवेदी के परिवार वालो का मकान व खुद राजीव द्विवेदी की आवासीय जमीन व खेती ग्रामसभा उसरहा में है तो आखिर किस कारण वश पीड़ित के वोट को मतदाता सूची में नही जोड़ा गया यह सबसे बड़ा सवाल है ।