बिलग्राम पॉलीथीन बैन की जागरुकता के लिए राजकीय इंटर कालेज की बालिकाओं ने किया नुक्कड़ नाटक

रिपोर्ट : नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स

IMG-20180721-WA0097 (1)

बिलग्राम : बिलग्राम तहसील में राजकीय इंटर कालेज की बालिकाओं ने पॉलीथीन की जागरूकता के लिए तहसील में बालिकाओं ने नुकड़ नाटक कार्यक्रम कर पॉलीथीन बैग के इस्तेमाल पर रोक के अलावा धुंध से बचाओ के उपाय , वायु प्रदूषण, पेड़ो की कटाई के दुष्प्रभाव के संबंध में नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया . जिसमे स्कूल की बालिकाओं ने नाटक का मंचन किया . जहा नाटक को देखने के लिए तहसील में मजमा लगने लगा. जहा पे लोगो ने नाटक देखने के बाद कहा अब हम लोग पालीथिन का यूज़ नही करेगे . जहाँ स्कूल की प्रधानाचार्य अंजलि सिंह ,अर्चना श्रीवास्तव , उषा मिश्रा , मीना गुप्ता समेत विद्यालय की भरी संख्या में बालिकाओं ने परत पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने का आह्वान किया . वहाँ देख रही जनता ने स्कूल की टीचरों व बालिकाओं की सराहना की . प्रधानाचार्य अंजलि सिंह ने बताया कि ऐसे ही लोगो को जागरूक करते रहगे.