बीजेपी और एनडीए के बीच फूट की आशंका, बीजेपी के महाभोज में उपेंद्र कुशवाहा ने शामिल होने से किया इंकार

manjhiamitshahpaswan650pti_635778502067333461

 

उपचुनावों के नतीजे के बाद एनडीए में सीटों को लेकर घमासान शुरू हो चुका है| बिहार में इस खींचतान को रोकने के लिए गुरुवार को एनडीए के साथियों के लिए बीजेपी की तरफ से महाभोज रखा है. लेकिन केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP)के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इस बैठक में शामिल नहीं होंगे जो कि बीजेपी की चिंता बढ़ा सकता है|

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महाभोज से पहले ही ये साफ कर दिया है कि वो आयोजन में शामिल नहीं होगे| कुशवाहा की मांग है कि बैठक एनडीए की बुलाई जानी चाहिए| जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अमित शाह बुलाते हैं|

मजे कि बात यह है कि राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ने एनडीए के अपने सभी सहयोगी दलों को आज शाम पटना आमंत्रित किया है| इस बैठक और रात्रि भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत करीब 1000 नेता शामिल होंगे|

2017_11$largeimg11_Nov_2017_125523007

दरअसल बिहार में बीजेपी-जेडीयू के साथ सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है |  जब एनडीए के नेताओं की बैठक हो रही है| इस बैठक का मकसद आपसी एकता दिखाना है | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत बीजेपी के भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, अरुण कुमार समेत सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी और सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष महाभोज में शामिल हो सकते हैं|

उपचुनावों की हार के बाद सहयोगियों ने बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था| इसके अलावा कुशवाहा ने भी जल्दी और सम्मानजनक सीटों की बात की थी| आखिर में आपको बताते चले की एनडीए के नेताओ का जमाकड़ा पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा साथ ही एनडीए के घातक नेताओ का सम्बोधन होगा| भव्य भोजन का आयोजन होगा|