भारतीय कृषक दल का सरकार पर सीधा हमला, बताया किसान विरोधी

रिपोर्ट :- मो. सैफ , रीडर टाइम्स

भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरोज कुमार दीक्षित अधिवक्ता ने प्रेसक्लब लखनऊ में प्रेस वार्ता कर खोली सरकारों की पोल बताया किसान और आम जनता का दर्द |

किसानो की आय दोगुनी करने का ड्रामा :-कहा सरकार किसानो की आय दोगुनी करने का ड्रामा कर रही है | किसानो की लागत बढ़ती जा रही है और उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है | योगी- मोदी सरकार ने आय दोगुनी करने का फार्मूला अभी तक पेश नहीं किया है |

किसानो को फ्री बिजली-पानी का नाटक :- बिजली-पानी के नाम पर किसानो को लुटा जा रहा है | सरकारी नलकूप व नहरों से फ्री में पानी देने का नाटक कर रही है | नलकूपों पे दबंगो का कब्ज़ा नहरों में पानी नहीं और नलकूपों के नाम पे रिश्वतखोरी की जा रही है |

डीजल-बिजली में वृद्धि :-सरोज दीक्षित ने कहा कि डीज़ल-बिजली किसानो की बड़ी आवश्कयता हो गयी है | किसानो को टैक्स मुक्त सस्ता डीज़ल व बिजली निशुल्क देने की बजाय वृद्धि ने आमजन की कमर तोड़ दी है |

धान-गेहू के सरकारी क्रय केन्द्रो पर बिचौलियों व अधिकारी कर रहे लूट:-सरकार किसानो को तमाम वादे कर रही है | लेकिन किसानो को वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है | सरकारी क्रय केन्द्रो पर बिचौलियों व अधिकारी सत्ता से जुड़े गुंडों और माफिया के हातो में सौप दिए जाते है | जिसका परिणाम से किसान सालभर मेहनत करने के बाद भी मेहनत की कमाई .

सरोज दीक्षित ने कहा कि कृषि विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. सरोज ने कहा कि कृषि विभाग लगातार किसानों को घटिया बीज, खाद और पेस्टिसाइड देकर उनकी कमर तोड़ता आ रहा है. सरोज दीक्षित ने ये भी कहा कि सरकार की कथनी-करनी में बहुत अंतर है. अब देखना यह है कि भारतीय कृषक दल के इस वार से सरकार किस तरह बचती है.