भारत के प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा की ऐतिहासिक पेंटिंग्स

राजा रवि वर्मा भारत के एक ऐसे विख्यात चित्रकार थे जिन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति के पात्रों का चित्रण किया। उनके चित्रों की सबसे बड़ी खासियत हिंदू महाकाव्यों और धर्मग्रन्थों पर बनाए गए चित्र हैं। राजा रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल 1848 को केरल के एक छोटे से शहर किलिमानूर में हुआ था। राजा रवि वर्मा के चित्रकारी के हुनर को उनके चाचा कलाकार राज राजा वर्मा ने पहचाना . चौदह वर्ष की आयु में वे उन्हें तिरुवनंतपुरम ले गये जहाँ उन्हें राजमहल में आयल पेंटिंग की शिक्षा दी गई । बाद में चित्रकला के विभिन्न आयामों में दक्षता के लिये उन्होंने मैसूर, बड़ौदा और देश के अन्य भागों की यात्रा की। राजा रवि वर्मा की सफलता का श्रेय उनकी सुव्यवस्थित कला शिक्षा को जाता है। उन्होंने पहले पारम्परिक तंजौर कला में महारत प्राप्त की और फिर यूरोपीय कला का अध्ययन किया। 58 वर्ष की उम्र में इन महान चित्रकार का देहान्त 2 अक्टूबर 1906 में हो गया . मुंबई में लीथोग्राफ प्रेस खोलकर उन्होंने अपने चित्रों का प्रकाशन किया था। वडोदरा (गुजरात) स्थित लक्ष्मीविलास महल के संग्रहालय में उनके चित्रों का बहुत बड़ा संग्रह है।

उनकी कलाकृतियों को तीन प्रमुख श्रेणियों में बाँटा गया है।
1 . प्रतिकृति या पोर्ट्रेट ।
2 . मानवीय आकृतियों वाले चित्र ।
3 . इतिहास व पुराण की घटनाओं से सम्बन्धित चित्र ।

इस पेंटिंग में केरल की एक महिला को चमेली के फूलों से अपने बाल संवारते हुए .

raja ravi verma 2
इस पेंटिंग में रावण के सीता हरण के वक्त जटायू के संघर्ष को दिखाया गया है. जटायू ने सीता माँ को बचाने के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे.

raja ravi verma 3
इस पेंटिंग में श्मशान घाट के उस किस्से को दिखाने की कोशिश की गई है, जिसमें राजा हरिशचंद्र के बेटे की मौत हो गई थी .

7 raja
राजा रवि वर्मा ने द्रौपदी को इंसाफ के लिए विराट की अदालत में गुहार लगाते हुए बिल्कुल जीवंत चित्रण किया है .

4 raja

इस पेंटिंग में दमयंती का राजा नला के बारे में शाही हंस से बात करते हुए जीवंत चित्रण किया गया है .

5 raja

ऋषि विश्वकर्मा को बच्चे का तिरस्कार करते हुए भी एक पेंटिंग में दिखाया.

6 raja

राजा रवि वर्मा ने अपने जादुई हाथों से उर्वशी और राजा पुरुरवा की पहली मुलाकात को कुछ इस तरह पेंटिंग के रूप में उकेरा है .

1 raja

सन्यासी रूप में अर्जुन अपनी पत्नी सुभद्रा से मिलते हुए.

raja ravi verma 0

इस पेंटिंग में शकुंतला पैर से कांटा निकालने के बहाने राजा दुष्यंत को देखते हुए दिख रही हैं .

3 raja
राजा रवि वर्मा का यह 108वां जयंती वर्ष है . राजा रवि वर्मा ने भारतीय कला के इतिहास में नए आयाम गढ़े. 

raja ravi ki pic