भारत में लांच हुई Mitsubishi Outlander SUV 7 Seater , जाने कीमत और फीचर

mitsubishi-outlander-phev-geneva-15

जापानी ऑटोमेकर Mitsubishi ने अपनी नई 2018 Outlander SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है | भारत में नई Mitsubishi Outlander बतौर CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) उपलब्ध होगी, इस नई SUV में 2.4 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है | ये 164bhp का पावर और 222Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्टेप CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है |

 

मित्सुबिशी Outlander SUV का सीधा मुकाबला Skoda Kodaiq से होगा जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 34.84 लाख रुपये है। इसके अलावा भारत में लॉन्च होने वाली 7 सीटर Honda CR-V से भी इसका मुकाबला होगा।

9236246_web1_M3-Cars2018Outlander_front

Outlander का भारतीय मॉडल 7 सीटर होगा। इसमें दूसरी और तीसरी पंक्ति को ज्यादा लगेज रखने के लिए पूरी तरह से फोल्ड किया जा सकेगा। इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस गो, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, लेदर सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6.1 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम और 710 वॉट का Rockford Fosgate साउंड सिस्टम होगा। सुरक्षा के लिए नई Mitsubishi Outlander में 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऐक्टिविटी स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

 

मैकेनिकली, आउटलैंडर एसयूवी में 2.4 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा जो कि 167 बीएचपी का पावर और 222 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को 6 स्पीड सीवीटी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। यह आॅल वील ड्राइव सिस्टम के तहत सभी पहियों को ताकत भेजेगा।